सलमान खान की आगामी फिल्म भारत जिसे डायरेक्ट किया है अली अब्बास ज़फर | अली अब्बास ज़फर ने सलमान के साथ 2 सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमे शामिल है कुश्ती पर आधारित फिल्म सुल्तान जिसमे सलमान के साथ अनुष्का शर्मा थी | और दूसरी फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है | इन दोनों ही फिल्मों ने देश में ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफ़िस पर भी धमाल मचाया है | सलमान की इस साल ब्लॉकबस्टर मूवी है भारत जो की ईद के मुबारक मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी | सलमान खान के फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है| 5 जून को रीलीज होने वाली इस मूवी के ट्रैलर का सभी को इंतज़ार है तो हम लेकर आये है वो तारीख जिस दिन ट्रैलर रिलीज़ जायेगा वो तारीख है 24 अप्रैल 2019 जी इसी दिन भारत का ट्रेलर लांच किया जायेगा तो ये तारीख याद रखीयेगा साथ ही साथ इस मूवी का ट्रेलर एवेंजर एन्ड गेम के साथ भी सिनेमाघरो में प्रदर्शित किया जायेगा तो देखिएगा जरूर |
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete